Raibareli-ये देखिये कौन है ?ADO जिन पर एक प्रत्याशी के पक्ष में दबाव बनाने का लगा आरोप

Raibareli-ये देखिये कौन है ?ADO जिन पर एक प्रत्याशी के पक्ष में दबाव बनाने का लगा आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


रायबरेली-महराजगंज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखनपुर के प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवान दीन फौजी ने एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।

कहा कि एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेसी नेता सुशील पासी ने ब्लॉक पहुंचकर हंगामा किया और आयोग से इसकी शिकायत करने की चेतावनी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवान दीन फौजी द्वारा कहा जा रहा है कि वह पखनपुर प्रधान संगीता देवी उनकी बहू हैं। वह सुबह ब्लॉक गए तो वहां उन्हें एडीओ पंचायत मिले और कहा कि आपकी ग्राम पंचायत की 20 तारीख के बाद जांच होनी है।
आरोप लगाया कि एक पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव भी बनाया। वहीं मामले में एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि पखनपुर में बने सामुदायिक शौचालय की जांच चुनाव बाद होनी है। गांव के ही आलोक सिंह ने प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। एक पार्टी के प्रत्याशी के लिए मतदान करने का दबाव बनाए जाने का आरोप पूरी तरह से झूठा है। किसी पर भी दबाव नहीं बनाया जा रहा है।