रायबरेली-वरीक्षा के बाद दहेज की कर दी अधिक मांग , शादी करने से कर दिया इंकार

रायबरेली-वरीक्षा के बाद दहेज की कर दी अधिक मांग , शादी करने से कर दिया इंकार

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - शादी तय होने के बाद बरीक्षा का कार्यक्रम हो गया । उसके बाद वर पक्ष ने दहेज की अधिक मांग कर दी , और शादी करने से इंकार कर दिया । कन्या पक्ष के भाई ने मामले में पुलिस से शिकायत की है और दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
    मामला कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव का है । गदा गंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे सरदार मजरे मनिहर शर्की निवासी नीरज कुमार का कहना है कि उसने अपनी बहन की शादी ऊंचाहार कोतवाली के मवई गांव निवासी युवक से तय की थी । जिसमें बीते तीन मार्च को बरीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसमें उसने आपकी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज भी दिया था । उसके करीब एक माह बाद जब उसने शादी और तिलक की तिथि निश्चित करने के लिए लड़के के परिजनों से संपर्क किया तो उन लोगों ने दहेज में दो लाख रुपए नगद और अन्य सामान की अधिक मांग कर दी । काफी मान मनौव्वल के बाद भी वह लोग शादी को तैयार नहीं हुए और शादी करने से इंकार कर दिया । बुधवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही हैं।