रायबरेली-चैत्र पूर्णिमा की पुण्य बेला में उमड़ा आस्था और भक्ति का हुजूम , हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

रायबरेली-चैत्र पूर्णिमा की पुण्य बेला में उमड़ा आस्था और भक्ति का हुजूम , हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-चैत्र मास पूर्णिमा और श्री हनुमान जन्मोत्सव के  अछ्वुत संयोग व पुण्यदायी बेला में हजारों की संख्या में  नर, नारी, युवा और बच्चों के हुजूम ने मां गंगा के गोकना तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की है । इस मौके पर हर हर गंगे, जय गंगे मइया के जयघोष से गंगा के घाट आल्हादित हो रहे थे। 
       महाबली श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव और  चैत्र पूर्णिमा  की महाडुबकी में श्रद्धालुओं का आनंद आस्था की हिलोर में बाग-बाग हो रहा था। मध्य रात से शुरू हुआ यह स्वप्निल नजारा मंगलवार की दोपहर बाद तक चलता रहा। मंगलवार को दक्षिण वाहिनी गंगा का तट गोकना घाट  भक्ति व श्रद्धा के गठरी को दिन भर रह-रहकर संजो रहा था। सोमवार शाम को घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गंगा महाआरती के साथ दीपदान किया गया । रात 12 बजे से ही गंगा के घाटों में स्नान की लहरें उठनी शुरू हो गईं। भास्कर भगवान की किरणों गंगा की लहरों पर पड़नी शुरू हुईं तो श्रद्धा और भी गुनगुनाने लगी। खिली धूप में आनंद व आस्था का खूब संगम हुआ। बड़े तो बड़े, युवा और बच्चों की डुबकी को लेकर आतुरता देखते बन रही थी। आध्यात्मिकता का भाव ऐसा कि हर डुबकी श्रद्धा के साथ कर रही थी आनंद से सराबोर, स्वत: स्पंदन और मन भी प्रफुल्लित। क्षेत्र के गोकना , पूरे तीर , बादशाहपुर आदि
घाटों पर तीर्थ पुरोहित भी आल्हादित थे। जगह कम पड़ रही थी। स्नान के बाद गंगा पूजन, जल से अ‌र्घ्य दिया। जय गंगा मैया के साथ दूध व मिष्ठान का अर्पण। माथे पर चंदन का तिलक लगाया तो झुक कर आशीर्वाद लिया। घाटों पर ही भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण को सजे थे मंडप। शंख की गूंज, घंटे की आवाज और हर अध्याय के समापन बोले सत्यनारायण भगवान की जय। वातावरण धर्म की बजती बंशी में खोया। गोकना घाट में मनभावन सीढ़ियों से सुरसरि का रूप तो और भी मुग्धकारी हो रहा। कथा प्रवचन, भजन कीर्तन, यज्ञ हवन। धर्म अध्यात्म के हर सरोकार में  श्रद्धालु खोए हुए थे। इस मौके पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध थे । कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा तहसील प्रशासन भी सजग रहा ।