रायबरेली-नहर में बहता मिला महिला का शव , नहीं हो पाई शिनाख्त

रायबरेली-नहर में बहता मिला महिला का शव , नहीं हो पाई शिनाख्त

-:विज्ञापन:-




        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली- क्षेत्र के शारदा सहायक नहर में अज्ञात महिला का शव बहता हुआ मिला है । शव दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर एहारी गाँव स्थित टेल के पास का है। जहाँ बुधवार की रात स्थानीय लोगों ने शारदा सहायक नहर में एक महिला का बहता हुआ शव देखा। शव दिखाई देने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर, उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला का शव नहर में मिला है, जिसने पीले रंग की साड़ी पहनी है और शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि शव लगभग तीन दिन पुराना है।फिलहाल उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।