रायबरेली-परिजनों की डाट के कारण घर से भागा था किशोर , पुलिस ने किया बरामद

रायबरेली-परिजनों की डाट के कारण घर से भागा था किशोर , पुलिस ने किया बरामद

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -परिजनों की डांट से लापता हुए किशोर को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों की सुपुर्दगी में दिया है।
पूरे ठकुरन मजरे शुकरुल्लापुर गाँव निवासी पप्पू सिंह का बेटा प्रीतम सिंह 14 वर्ष सोमवार की दोपहर परिजनों की डांट से नाराज होकर लापता हो गया था।परिजनों के खोजबीन के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।मंगलवार को उसके बड़े भाई शिव सिंह ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस किशोर की खोजबीन में जुट गई थी।बुधवार की सुबह पुलिस ने उसे पूरे रक्षपाल मजरे अरखा गाँव के पास से उसे सकुशल बरामद कर परिजनों की सुपुर्दगी में दिया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लापता किशोर को बरामद कर परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।