Raibareli- आर्यन मिश्रा ने विद्यालय का बढ़ाया गौरव
-सीबीएसई इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित रायबरेली केंद्रीय विद्यालय के 12वीं क्लास के विद्यार्थी आर्यन मिश्रा पंडित सूर्यकांत मिश्रा के पौत्र है आर्यन मिश्रा ने कला क्षेत्र में 91% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया इस अवसर पर प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय एसके श्रीवास्तव एवं शिक्षक अभिषेक जी विभाग के सभी अध्यापकगण ने केंद्रीय विद्यालय में छात्र आर्यन मिश्रा एवं उनके पिता पंकज मिश्रा श्रीमती ममता मिश्र को बधाई दी इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री एसके श्रीवास्तव ने छात्र आर्यन मिश्रा के मगलमय भविष्य की कामना की छात्र आर्यन मिश्रा से जब पूछा गया कि तुम्हें इसके बाद में कौन सी सेवा करने का संकल्प है तो उन्होंने बताया कि हमें न्यायपालिका की सेवा करनी है

rexpress 