Raibareli-खनन माफिया को संरक्षण देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Raibareli-खनन माफिया को संरक्षण देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-खनन माफिया को संरक्षण देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

खनन के नाम पर करता था अवैध वसूली

खनन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खनन के अधिकारी की लोकेशन लेकर पार करवाता था जिले की सीमाओ से ओवर लोड वाहन

हर माह लाखो का लगाता था चूना

थाने में बंद  वाहन को छुड़ाने के नाम वाहन वाहन स्वामी से लिए थे 5 हज़ार रुपए

ओवर लोड वाहन चालकों को बचाने के लिए करता था वसूली

खनन अधिकारी उमाकांत की तहरीर पर दर्ज हुआ था आरोपी पर मुकदमा

शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार