रायबरेली-आबकारी दुकानों पर छापा से मचा हड़कंप , नकली शराब की तलाश में हुई कार्रवाई

रायबरेली-आबकारी दुकानों पर छापा से मचा हड़कंप , नकली शराब की तलाश में हुई कार्रवाई

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कई शराब की दुकानों पर छापा मारा है। इस दौरान शराब की गुणवत्ता की परख की गई है।
         आबकारी टीम ने क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग स्थित मॉडल शाप, एनटीपीसी रोड स्थित मॉडल शॉप , बहेरवा की दुकान, अकोदिया की दुकान, अरखा की दुकान, उमरन की दुकान के अलावा रायबरेली प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर स्थित दुकानों को चेक किया गया है। चेकिंग के दौरान दुकानों पर रखी शराब की गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया ।आबकारी विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सेल्समैनों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।