रायबरेली-जमीनी विवाद में ग्रामीण को साथ सिपाही ने दी अमानवीय यातनाएं,,,

रायबरेली-जमीनी विवाद में ग्रामीण को साथ सिपाही ने दी अमानवीय यातनाएं,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

हिरासत में पानी मांगने पर सिपाही ने  मूत्र पीने को कहा*

ऊंचाहार - रायबरेली -- दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद में एक भाई के साथ कोतवाली के सिपाही द्वारा ऐसा अमानवीय कृत्य किया गया , जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। इस मामले में  सिपाही अपनी सीमाओं को तोड़कर न सिर्फ पक्षकार बन गया अपितु एक भाई को पकड़कर उसके गुप्तांग पर प्रहार किया । दर्द और पीड़ा से तड़प रहे पीड़ित के जब सिपाही से पानी पीने की इजाजत मांगी तो उसने अपना मूत्र पीने को कहा । पूरे मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है ।
       मामला एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के गांव पटेरवा का है । गांव के बीनू कुमार का अपने भाई से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है । पूरे विवाद से संबंधित एक वाद भी सिविल न्यायालय में लंबित है , जिसमें न्यायालय ने स्थगन आदेश निर्गत कर रखा है । बीनू का कहना है कि उनके भाई ने स्थगन आदेश का उल्लघंन किया तो उन्होंने कोतवाली में मामले की शिकायत की थी । इसी में चौकी में तैनात सिपाही संतोष यादव उसके घर गए और उसको पकड़ लाए। आरोप है कि रास्ते में सिपाही ने उसे बुरी तरह पीटा यही कहीं उसके गुप्तांग पर सिपाही ने प्रहार किया और बड़ी अमानवीय यातनाएं दी । बुरी तरह दर्द से कराह रहे पीड़ित ने रास्ते में मनीराम पुर पुल के पास सिपाही से कहा कि पानी पी लेने दो तो सिपाही ने उससे कहा कि मेरा पेशाब पी लो । इसके बाद उसे कोतवाली में लाकर बंद कर दिया गया । कोतवाली से छूटने के बाद पीड़ित ने एसपी को पूरे प्रकरण की शिकायत की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि उन्हे प्रकरण की जानकारी नहीं है । मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी ।