रायबरेली-कफन पर टैक्स लगाने वालों को भगाने का समय - प्रमोद तिवारी

रायबरेली-कफन पर टैक्स लगाने वालों को भगाने का समय - प्रमोद तिवारी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि जीवन के रोजमर्रा की जरूरतों को मंहगा करने के साथ भाजपा में मरने के बाद लगने वाले कफन पर भी टैक्स लगा दिया है । अब समय आ गया है कि  इनको सत्ता से भगा दिया जाए । उन्होंने कहा राहुल रायबरेली को जनता केवल राहुल गांधी को नहीं अपितु भारत का प्रधान मंत्री चुनने जा रही है ।       
  रविवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के कोटिया चित्रा, पचखरा, दौलतपुर आदि गांवों में चौपाल लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर गई है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां तक कि कफन में भी दस फीसदी टैक्स लगा दिया है। यदि इस बार भाजपा सरकार बनी तो डीजल और पेट्रोल के दाम दो सौ हो जाएगा। कहा कि कांग्रेस ने जिले में अभूतपूर्व विकास किया है। भाजपा सरकार में बंद हुई दरियापुर स्थित चीनी मिल को फिर से संचालित कर जनपद वासियों को नौकरी देकर विकास से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर जयप्रकाश तिवारी, ग्राम प्रधान विक्रम मौर्य, अमित सिंह, शिव कुमार पांडेय, तेज बहादुर सिंह, दीपेंद्र सिंह, संगम लाल मिश्र, रामजी मिश्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।