रायबरेली में सन 77 का इतिहास इतिहास दोहराया जाएगा - अर्जुन सिंह चौहान

रायबरेली में सन 77 का इतिहास इतिहास दोहराया जाएगा  - अर्जुन सिंह चौहान

-:विज्ञापन:-





    रिपोर्ट-सागर तिवारी

- गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

ऊंचाहार-रायबरेली- गुजरात सरकार में राजस्व मंत्री रहे वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह चौहान ने शनिवार को ऊंचाहार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके चुनावी टिप्स दी है । उन्होंने कहा कि रायबरेली में सन 77 का इतिहास दोहराया जाएगा और राहुल गांधी को भारी अंतर से भाजपा हराएगी ।
       भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के प्रतिष्ठान के हाल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि हमारे पास जनता को बताने के लिए अनगिनत काम है । भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है । पूरा देश तीसरी बार मोदी सरकार के पक्ष ने खड़ा होकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है । उन्होंने कहा कि रायबरेली आकर पता चला कि सोनिया गांधी पिछला चुनाव जीतने के बाद अपना प्रमाण पत्र तक लेने रायबरेली नहीं आई । पांच साल बाद अपने बेटे के नामांकन में आई है । ये रायबरेली की जनता का अपमान है , तिरस्कार है । इस चुनाव में रायबरेली का मतदाता अपने अपमान का बदला लेने जा रहा है और जिस तरह सन 77 में इंदिरा गांधी को रायबरेली ने हराया था , उसी तरह अबकी बार उनके पोते राहुल गांधी को रायबरेली की जनता हराने जा रही है । कार्यक्रम में अभिलाष चंद कौशल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा ,भाजपा नेता ओम प्रकाश साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सैफ मेहंदी,  क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील जायसवाल, प्रवासी राघव पटेल जी आदि लोग रहे