रायबरेली-जंगल में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी,,,,

रायबरेली-जंगल में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट;-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- अरखा एचपी गैस एजेंसी की दीवार से जुड़े जंगल में अचानक आग लग गई। जिससे वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।  लेकिन आग की लपटों के बीच नाकाम रहने पर फायर ब्रिगेड बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। 
      रविवार की दोपहर लखनऊ प्रयागराज मार्ग के बगल अरखा एचपी गैस एजेंसी से जुड़े हुए जंगल में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख आस-पास के दुकानदारों समेत अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों के आगे नाकाम रहे। और धीरे धीरे आग अपना विकराल रूप धारण करती जा रही थी। गैस एजेंसी संचालक द्वारा घटना की स्थानीय सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।