रायबरेली-रात में दुकानदार से सशस्त्र बदमाशों ने छीने रुपए , फायरिंग करके फैलाई दहशत

रायबरेली-रात में दुकानदार से सशस्त्र बदमाशों ने छीने रुपए , फायरिंग करके फैलाई दहशत

-:विज्ञापन:-

रायबरेली-रात में दुकानदार से सशस्त्र बदमाशों ने छीने रुपए , फायरिंग करके फैलाई दहशत

     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -रात में दुकान बंद करके अपने घर जा रहे दुकानदार से रास्ते में सशस्त्र बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर आठ हजार रूपए छीन लिए । विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग करके दहशत भी फैला दी । पीड़ित ने रात में ही कोतवाली में तहरीर दी है , किंतु अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है ।
      यह घटना रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है । क्षेत्र के गांव पूरनशाह पुर निवासी अमित कुमार की बाबूगंज बाजार में दुकान है । रविवार की रात दुकान बंद करके वह अपने ममेरे भाई सलम के साथ अपने घर जा रहे थे । रास्ते में रेलवे पुल के नीचे पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन्हे रोक लिया । बदमाशों ने पहले तो दुकानदार की बाइक के साथ तोड़फोड़ की , उसके बाद दोनो की पिटाई करके आठ हजार रूपए छीन लिए । दुकानदार ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने तमंचे से फायरिंग की और धमकाया कि आवाज निकाली से जान से मार दूंगा । उसके बाद बदमाश भाग गए , किंतु दुकानदार तीनों बदमाशों को पहचान गया । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने तीनों बदमाशों को नामजद करते हुए तहरीर दी है । किंतु मामले की प्राथमिकी अभी तक नहीं दर्ज हुई है । उधर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है , इसलिए मामले की छानबीन की जा रही है । जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी ।