रायबरेली- गंगौली ग्राम सभा में 60 लाख की घोटाले की शिकायत के बाद जांच करने पहुची टीम,,,

रायबरेली- गंगौली ग्राम सभा में 60 लाख की घोटाले की शिकायत के बाद जांच करने पहुची टीम,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-गंज मजरे गंगौली निवासी युवक ने जिला अधिकारी को सशपथ शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत के विकास कार्य के नाम पर प्रधान व सचिव पर 60 लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था।  डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर एक माह में फोटोग्राफ के साथ स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखिए साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को टीम ने गांव पहुंच शिकायत कर्ता की मौजूदगी में अभिलेखों समेत स्थलीय निरीक्षण किया है।
       उक्त गांव निवासी अमरेश बहादुर सिंह ने का आरोप था कि ग्राम प्रधान बबिता यादव द्वारा वर्ष 2021 से 2023 तक गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया है। साथ ही अपनी ही फर्म सत्य साईं इंटरप्राइजेज का बिल वाउचर लगाकर इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, नाली निर्माण, हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर ग्राम सभा के सरकारी खाते से 60 लाख रुपए निकाल लिए। डीएम माला श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 27 जुलाई को डीपीआरओ से एक माह में स्थलीय जांच की फोटोग्राफ व अभिलेखिय साक्ष्य के साथ जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। समय पर जांच न होने पर शिकायत कर्ता ने दोबारा शिकायत की। जिसपर सहायक निदेशक बचत के मोहन त्रिपाठी, अपर सहकारी बचत योगेन्द्र कुमार मिश्र, सिंचाई के अधिशासी अभियंता हेमंत वर्मा खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी तथा ग्राम विकास अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह के साथ पंचायत भवन में अभिलेखों की जांच की। इसके बाद शिकायत करता के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया। सहायक निदेशक बचत, मोहन त्रिपाठी ने बताया कि गंगौली गांव में अभिलेखों समेत स्थलीय जांच की गई है। उच्चाधिकारियों को आख्या प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।