Raibareli-डीईओ ने राजनैतिक दलों के साथ EVM गोदाम का निरीक्षण कर ली जानकारी

Raibareli-डीईओ ने राजनैतिक दलों के साथ EVM गोदाम का निरीक्षण कर ली जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने  कलेक्ट्रेट परिसर में बने वीवीपैट वेयरहाउस में  ईवीएम हॉल को जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया तथा ईवीएम तथा वीवीपैट की विस्तार से जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद की  विधानसभा वार ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को मतदान केन्द्रों के लिए नियमानुसार रखा जाएगा। जिससे कि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा, लाग बुक, सीसीटीवी कैमरा आदि के बारे में जानकारी भी ली इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।