आईएएस अंकिता जैन ने किया जिला होमगार्ड कमांडेंट के साथ वृक्षारोपण*

आईएएस अंकिता जैन ने किया जिला होमगार्ड कमांडेंट के साथ वृक्षारोपण*
आईएएस अंकिता जैन ने किया जिला होमगार्ड कमांडेंट के साथ वृक्षारोपण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484

पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्म बीर प़जापति, एसीएस श्री अनिल कुमार, एवं पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री विजय कुमार मौर्य के मार्ग दर्शन में जनपद रायबरेली में होमगार्ड विभाग द्वारा दिनांक 17.09.22
से दिनांक 2.10.22
तक जनपद के ब्लाकों के गावों में स्थित अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया गया उसी क़म में महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर पर आज दिनांक 2.10.22
को रेवती राम पुर आदर्श तालाब अहियापुर पर आई ए एस श्रीमती अंकिता जैन एवं जिला कमांडेंट श्री वृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर समाज सेवी श्री विजय बहादुर सिंह, ए टू डीसी विजेंद्र बिक़म, पीसी पी भंवर सिंह सीसी अजय सिंह, रबि सिंह सहित होमगार्ड विभाग के बैतनिक एवं अवैतनिक अधिकारियों के साथ काफ़ी संख्या में होमगार्ड के जवान, पतिषिठत लोगों के साथ साथ गा़मीणो ने भाग लिया