Raibareli-तहसीलदार के पेशकार की गुंडई आई सामने

Raibareli-तहसीलदार के पेशकार की गुंडई आई सामने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली

--तहसीलदार के पेशकार की गुंडई आई सामने ढाबे पर जमकर काटा हंगामा तहसीलदार के पेशकार ने साथी के साथ मिलकर ढाबे के मैनेजर को पीटा पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर शराब के नशे में पेशकार ने काटा बवाल ऊँचाहार तहसीलदार दीपिका सिंह के है पेशकार ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज स्थित ढाबे का है पूरा मामला मदारीगंज स्थित एक ढाबे पर तहसीलदार के पेशकार व उसके साथी ने हंगामा किया। विरोध करने पर ढाबा मैनेजर को जमकर पीटा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है। गदागंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर माधव निवासी शैलेंद्र कुमार नगर से जुड़े मदारीगंज में किराए पर ढाबा चलाता है। बुधवार की दोपहर तहसीलदार का पेशकार व उसका साथी खाना खाने पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने ढाबे पर हंगामा शुरू कर दिया। मैनेजर पर रौब झाड़ते हुए गाली गलौज की उसने जब विरोध किया तो दोनों ने उसकी स जमकर पिटाई की। तभी किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली लाई मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नशे में विवाद हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है तहसीलदार दीपिका सिंह ने बताया कि पेशकार को पुलिस थाने ले गई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।