रायबरेली-सत्तर लाख की चोरी में एसओजी ने पुनः खंगाला साक्ष्य , खुलासे के करीब पुलिस

रायबरेली-सत्तर लाख की चोरी में एसओजी ने पुनः खंगाला साक्ष्य , खुलासे के करीब पुलिस

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-पांच माह पूर्व क्षेत्र के लबेदवा गांव में रोहनिया ब्लाक के पूर्व प्रमुख समेत तीन घरों में हुई 70 लाख की चोरी की घटना में एसओजी ने नए सिरे से घटना को खंगालना शुरू किया है । गुरुवार को दोपहर बाद गांव पहुंची एसओजी की टीम ने पीड़ित परिवारों से सिलसिलेवार बातचीत करके मामले की टोह ली है।
      ज्ञात हो कि दिसंबर माह की 11 तारीख की रात लबेदवा गांव निवासी रोहनिया ब्लाक के पूर्व प्रमुख शिव कुमार यादव , उनके भाई राजेंद्र यादव तथा एक पड़ोसी के यहां चोरी की बड़ी घटना हुई थी । इसमें पूर्व प्रमुख के यहां से 18 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण तथा उनके भाई के घर से 13 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चोरी की बात सामने आई थी । कुल करीब 70 लाख रुपए की चोरी की बड़ी वारदात के बाद पुलिस मोहकमा दंग रह गया था । एसपी समय आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली , किंतु कोई सुराग नहीं मिला । पांच माह तक स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी रही , किंतु नतीजा शून्य निकला है । अब इसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है । जिसको लेकर एसओजी पुनः सक्रिय हुई है । गुरुवार को गांव पहुंची एसओजी इस बात के साक्ष्य जुटा रही थी कि दोनो घरों में करीब 31 लाख रुपए की बड़ी रकम आखिर आई कहां से ? एसओजी ने दोनो परिवारों से मगर राशि के स्रोत को जानने की कोशिश की है । पुलिस की जांच दिशा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस को घटना को लेकर संदेह है । अब पुलिस इसी टोह में लगी हुई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना उनके ऊंचाहार कोतवाली में पोस्टिंग से पूर्व हुई है । इसमें बड़ी गहनता के साथ हम जांच कर रहे हैं । एसओजी टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर छानबीन की है । सच को बहुत जल्द सामने लाया जाएगा ।