रायबरेली:चारागाह की भूमि से एसडीएम नें हटवाया अतिक्रमण

रायबरेली:चारागाह की भूमि से एसडीएम नें हटवाया अतिक्रमण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी 

 ऊंचाहार>रायबरेली : गंगौली गांव में चारागाह की भूमि पर निर्माण किया गया था। शिकायत के बाद मंगलवार को एसडीएम ने पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेज कर भूमि से अवैध निर्माण निर्माण हटवाया है।
       गांव निवासी रामचरन ने चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्के कमरे का निर्माण करा लिया था। गांव के ही शिव हर्ष गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल के आईजीआरएस समेत स्थानीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। मंगलवार को एटीएम सिद्धार्थ चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और राजस्व की टीम गठित कर जिसमें राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी हल्का लेखपाल तनवीर अहमद गठित कर मौके पर भेजा। जिन्होंने नाप जोख के बाद मकान को चारागाह में पाए जाने के बाद जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त कर दिया। तहसीलदार दीपिका सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेज कर चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है।