रायबरेली-मां के कदमों के प्रत्येक कण में है जीवन का हर सबक

रायबरेली-मां के कदमों के प्रत्येक कण में है जीवन का हर सबक

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-मां जीवन की केवल गुरु ही नहीं होती , इसके चरणों के हर एक कण में जीवन के तमाम सबक छिपे होते हैं । मां से दुनिया है । यह बात रविवार को नगर के माय छोटा स्कूल में मदर्स डे पर माताओं और बच्चों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने व्यक्त किए ।
     कार्यक्रम में माताओं  को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां ही होती है। मां का स्नेह प्यार व दुलार ताउम्र बच्चे को समर्पित होता है। कोई भी संतान मां के स्नेह प्यार का मोल नहीं दे सकता है। बच्चों का कर्तव्य है कि वह मां का सम्मान करें उन्हें कोई दुःख न दें। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने स्कूल में आई मांओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। स्कूल की संरक्षिका आशा महेंद्र एवं व्यवस्थापिका मेनका कपूर ने कहा कि मां के चरणों में जन्नत इसलिए होती है , क्योंकि उसके चरणों के हर कण में जीवन के बड़ा सबक छिपा होता हैं। उन्होंने महाभारत काल में दुर्योधन के शरीर को उनकी मां द्वारा वज्र का बनाने की कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि मां में इतना सामर्थ होता है कि वह अपने बच्चे को कुछ भी बना सकती है । उससे पूर्व उन्होंने मुख्य अतिथि समेत आमंत्रित सभी माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।