Raibareli-तबादले के बाद सचिव सुषमा वर्मा के हस्ताक्षर से खरीदी गई लाखो की सामग्री
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-राही ब्लॉक के रुस्तमपुर ग्राम पंचायत में निर्माण सामग्री की अनियमित खरीदारी का मामला जांच में पकड़ में आया है। तबादले के बाद दूसरी पंचायत में तैनाती के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा वर्मा के हस्ताक्षर से निर्माण सामग्री की आपूर्ति कराई गई।
जांच में मामला पकड़ में आने के बाद प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। पंचायत सचिव ने हस्ताक्षर से इन्कार किया है।
राही ब्लॉक के रुस्तमपुर गांव के बृजेश कुमार तिवारी ने शिकायत करके ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, खड़ंजा निर्माण समेत सात कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा वर्मा का तबादला होने के बाद दूसरी ग्राम पंचायत में तैनाती दे दी गई, लेकिन उन्हीं के हस्ताक्षर से ग्राम पंचायत में 11 लाख रुपये से अधिक कीमत की निर्माण सामग्री की आपूर्ति कराई गई।
डीएम के आदेश पर लोक निर्माण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता और गन्ना अधिकारी की टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि 14 फरवरी 2022 से तीन अगस्त 2022 के बीच करीब 11 लाख रुपये की निर्माण सामग्री की खरीद की गई। दूसरी ग्राम पंचायत में तैनाती के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा वर्मा के हस्ताक्षर से खरीदारी की गई।
कार्यों की तकनीकी स्वीकृति ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार और भुगतान पारुल सिंह ने किया। मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के अलावा प्रधान छेदीलाल को नोटिस देकर जवाब मांगा है। ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा वर्मा ने डीपीआरओ को लिखकर दे दिया है कि पत्रावलियों पर उनके हस्ताक्षर नहीं है।
डीपीआरओ नवीन सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ गई। प्रधान व पंचायत सचिव का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

rexpress 