Raibareli-चोरों ने निर्माणाधीन भवन से किया हजारों का माल पार

Raibareli-चोरों ने निर्माणाधीन भवन से किया हजारों का माल पार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- लालगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेदीपुर गांव में एक निर्माणाधीन भवन में चोरों ने धावा बोलकर समरसिबल की पाईप व मोटर पार कर दी। पीडि़त को जब पता चला तो उसने काफी खोजबीन की, लेकिन सामान का कहीं पता नहीं चला। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर मिलने पर कार्रवाही शुरू कर दी है।
कस्बे के घोसियाना मोहल्ला निवासी अंकुर पुत्र हरिप्रकाश ने बताया कि उसके पिता ने त्रिवेदीपुर थाना लालगंज में एक प्लाट क्रय किया था, जिस पर मकान निर्माणाधीन था। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों निर्माणाधीन मकान की ईंट को गिराकर भीतर घुस गये और समरसिबल की पाइप व मोटर चुरा ले गये। पीडि़त जब सुबह अपने प्लाट पर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने काफी खोजबीन की लेकिन सामान का कहीं कुछ पता नहीं चल सका लालगंज कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह बताया है कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है