रायबरेली-धूम धाम से मनाया गया दण्डीस्वामी का जन्मोत्सव

रायबरेली-धूम धाम से मनाया गया दण्डीस्वामी का जन्मोत्सव
रायबरेली-धूम धाम से मनाया गया दण्डीस्वामी का जन्मोत्सव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र के घुरवारा स्थित विद्यालय में  श्री श्री 1008 दण्डीस्वामी जगन्नाथ आश्रम जी महराज के 128 वाँ जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया गया श्री गाँधी  इंटर कॉलेज के प्रांगण में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश नारायण पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में रहना हुआ सानिध्य सभी को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक कृष्ण नारायण मिश्र  एवं प्रबधंक अनमोल मिश्रा ने सभी बच्चों एवं

 स्टाफ़ को सम्मानित भी किया गया बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद लिया हज़ारो की संख्या में लोग उपस्तिथि रहे दूर दराज से आये लोगो ने भी प्रसाद लिया वही इस मौके पर सौम्या मिश्रा,  एसडीजेए पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल उषा तिवारी दीक्षा सिंह,आँचल तिवारी,गांधी इंटर कॉलेज रत्नाकर द्विवेदी अरविंद पांडेय,, शिवकुमार अवस्थी, आलोक मिश्रा, शारदा प्रसाद द्विवेदी,अनूप कुमार मिश्रा,देवेंद्र सिंह,आदित्य पटेल,सन्तोष श्रीवास्तव, अन्य लोग भी मौजूद रहे