रायबरेली-राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला ट्रक चालक का शव,,,,,

रायबरेली-राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला ट्रक चालक का शव,,,,,

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-ट्रक लेकर ऊंचाहार आए एक चालक का शव राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में सदिग्ध अवस्था में मिला हैं। उसके चेहरे पर चोट के निशान है । संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंका गया है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है । प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या की संभावना से इंकार कर रही है ।
      घटना गुरुवार शाम की है । नगर से जुड़े मदारीगंज गांव के आगे की हैं। शाम को लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे ग्रामीणों ने झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया । उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी । शव के चेहरे पर चोट के निशान थे । तब पुलिस का तर्क था कि कोई विक्षिप्त झाड़ी में जाकर मर गया है । किंतु देर रात शव की पहचान जय प्रकाश ( 35 वर्ष ) निवासी हरचंदपुर के रूप में हुई । तब पता चला कि वह ट्रक चालक है और ट्रक लेकर ऊंचाहार आया था । जहां शव मिला वहां से कुछ दूरी पर उसका ट्रक भी सड़क के किनारे खड़ा मिला है । परिस्थित जन्य साक्ष्य घटना में हत्या की संभावना की ओर इशारा करते है , जबकि अब पुलिस का तर्क है कि चालक नशे में था , और शौच के लिए झाड़ियों में गया था , जहां उसकी मृत्यु हो गई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है । घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की गई है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा ।