Raibareli-गदागंज थानेदार का गुडवर्क बना बैड वर्क,सीओ व SHO जगतपुर अजय राय ने संभाला मोर्चा
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
बाजार बंद, व्यापारियों ने थाने में दिया धरना
जनसुविधा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट के मामले में सीमेंट सरिया व्यवसायी को जेल भेजने के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को व्यापारी सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर व्यापारियों ने परिजनों के साथ थाने में धरना शुरू कर दिया।
आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने लूट के मामले में फर्जी तरीके से व्यवसायी को जैल भेजा है। इस दौरान पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
गदागंज बाजार में जन सुविधा केंद्र चलाने वाले रविशंकर के साथ 20 अगस्त को लूट हुई थी। दो बदमाशों ने जनसुविधा केंद्र संचालक से नकदी व उसकी बाइक लूट ली थी। मंगलवार को पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दीपू उर्फ गौरव निवासी जमुनीहार चरूहार को जेल भेजा था। पुलिस का दावा था कि दीपू लूट की घटना में शामिल था। उसकी निशानदेही पर उसके पास से सात लाख रुपये से भरा बैग बरामद हुआ है।
उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। जल्द लूटी गई बाइक भी बरामद की जाएगी। जेल भेजा गया दीपू सीमेंट, मौरंग व सरिया का व्यवसाय करता था। दीपू को जेल भेजने से व्यापारियों में पहले से नाराजगी थी, लेकिन सुबह उनका गुस्सा सड़क तक पहुंच गया। दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए।
गदागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंतजार सिंह की अगुवाई में दीपू के परिजनों के साथ तमाम व्यापारियों ने थाने के गेट पर धरना शुरू दिया। इस बीच लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। प्रदर्शन करने वाले लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर कई थानों का पुलिस बल के अलावा सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौवाहार मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने सीओ के प्रति नाराजगी जताते हुए दीपू को जेल भेजने वाले थाना प्रभारी राकेशचंद्र आनंद व दरोगा वकील खान पर कार्रवाई की मांग की। सीओ धरना दे रहे लोगों के बीच जमीन पर बैठकर उन्हें शांत कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हो रहा था।
इस मौके पर अनिल सविता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, समर बहादुर सिंह, संजय सिंह, डिंपल सिंह, शरद जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य, डलमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष मतीनगंज आबिद अली, व्यापारी इंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर तिवारी, अमित मौर्य, मनोज तिवारी, प्रदीप मौर्या, राकेश मौर्य, सुनील चौरसिया, नितिन सिंह, निक्कू मिश्रा मौजूद रहे।
गुडवर्क में भाई को भेज दिया जेल
भाई दीपू को जेल भेजने से बहन प्रियंका आक्रोशित थी। बहन का कहना था कि गुडवर्क के चक्कर में पुलिस ने उसके भाई को जेल भेज दिया है। उसका भाई गदागंज से दुकान बंद करके घर आ रहा था, तभी रुपये से भरा बैग उसे सड़क पर मिला था। प्रधान प्रतिनिधि के जरिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। बावजूद पुलिस उसके भाई को ही लुटेरा मानकर जेल भेज दिया।
बहन का कहना था कि थाना प्रभारी व दरोगा वकील खान के खिलाफ यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह एसपी दफ्तर में धरना दिया जाएगा। माता-पिता समेत अन्य परिजनों ने भी पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी जताई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी व दरोगा ने थाने की पुलिसिंग व्यवस्था को मजाक बना दिया है। पीडि़तों को न्याय दिलाने के बजाय निर्दोषों को जेल भेजा रहा है।

rexpress 