रायबरेली-चुनावी विरोधियों की दबंगई , प्रधान को नही करने दे रहे विकास के काम

रायबरेली-चुनावी विरोधियों की दबंगई , प्रधान को नही करने दे रहे विकास के काम

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - पंचायत चुनाव में विरोधी रहे लोगों ने ग्राम प्रधान को परेशान कर रखा है । गांव के विकास कार्यों में वो लगातार बाधा डाल रहे है । प्रधान ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है ।
    मामला क्षेत्र के गांव सलीमपुर भैरों का है । गांव के प्रधान शिवमूर्ति तिवारी का कहना है कि पंचायत चुनाव में उनके विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कुछ लोग एक हो गए है और अब वह लोग दबंगई और मनमानी करने लगे हैं। गांव में मनरेगा के तहत तालाब को खोदाई करते समय मौके पर पहुंचकर काम रोकवा दिया । विकास कार्यों में झूठी शिकायत की । अधिकारी जांच के लिए गए , जांच में सब दुरुस्त होने के बावजूद वह लोग विकास कार्य नहीं होने दे रहे है। गांव में यह लोग तांडव करते हैं और लोगों को डराते है । जिससे पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । प्रधान ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह न बताया कि मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।