रायबरेली-जायसवाल सर्विसेज सीएससी सेन्टर से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला आया सामने

रायबरेली-जायसवाल सर्विसेज सीएससी सेन्टर से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला आया सामने

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- रूपयों की लालच में एक ही सीएससी से सैकड़ों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। सीधे साधे लोगों से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर सीएससी संचालक ने लाखों का खेल कर दिया। इसके पूर्व पड़ोसी कोतवाली क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र के मामले में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर पुलिस अबतक कुल दस लोगों को जेल का रास्ता दिखाया है। फर्जीवाड़ा मामले में एटीएस व पुलिस गहनता से जांच कर रही है। 
       विश्वस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली रोड स्थित जायसवाल सर्विसेज सीएससी सेन्टर से सैंकड़ों की संख्या में लोगों से लाखों रूपए की वसूली करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करवा दिया गया। संचालक जायसवाल उपनाम ने कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से रूपयों के एवज में अपने कम्प्यूटर के आईपी एड्रेस से जन्म प्रमाण पत्र जारी करवा दिया है। इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। बताते हैं कि इस संचालक उपनाम ने इन्टरनेट पर इंडिविजुअल वेबसाईट से सम्पर्क कर के सैंकड़ों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कटवाए हैं। 
इस बावत एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी से जानकारी करने के लिए मोबाईल पर सम्पर्क किया गया तो उनके फ़ोन से सम्पर्क नहीं हो पाया।