रायबरेली-तहसीलदार के भ्रष्टाचार की एक और नई कहानी पढे क्या,,,,

रायबरेली-तहसीलदार के भ्रष्टाचार की एक और नई कहानी पढे क्या,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली।-तहसीलदार के भ्रष्टाचार की नित नई कहानियां सामने आ रही है। वही तहसील क्षेत्र की एक महिला ने तहसील द्वारा अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। रसूलपुर निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर तहसीलदार खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई है।

गांव निवासी और तकदीरुनिशा विधवा विधवा सलीम शाह ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह गरीब असहाय महिला है उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। गंगा एक्सप्रेसव में उसकी जमीन जा रही है उसके अन्य हिस्सेदारो का तहसीलदार ने बुलाकर बैनामा करा लिया और उसका केवल उसका बैनामा  शेष है जब उसने बैनामा के लिए संपर्क किया तो भ्रष्ट तहसीलदार ने बैनामा कराने के एवज में ₹50000 की मांग किया। पैसे देने में असमर्थता व्यक्त करने पर तहसीलदार ने महिला के साथ अभद्रता की एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग किया इस बात से आहत महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एफ आई आर दर्ज करा कर न्याय दिलाने की मांग की है।