रायबरेली-रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायबरेली-रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी बच्चों के लिये अति आवश्यक है, खेल से शारीरिक ही नही  मानसिक पोषण भी मिलता है , उन्होंने स्कूल प्रबंधक शिवशंकर सिंह एवं सभी शिक्षकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की आप लोगो की बदौलत ही रॉयल पब्लिक स्कूल कम समय मे ही इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचाना बना चुका है। नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच अनेको प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , जिसमे फर्स्ट , सेकंड और थर्ड आये बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बछरावां डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुभाष श्रीवास्तव, सतीश सिंह, रनबहादुर सिंह, आशीष सिंह , हरिओम सिंह, रामजी चौधरी चेयरमैन सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्यजन व सैकड़ों की संख्या में परिजन एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित मौजूद रहा।