रायबरेली-बिजली और वन विभाग बन रहे राजमार्ग के चौड़ीकरण में रोड़ा,,,

रायबरेली-बिजली और वन विभाग बन रहे राजमार्ग के चौड़ीकरण में रोड़ा,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाईवे का रायबरेली से प्रयागराज तक फोरलेन बनाने का कार्य चल रहा है। लेकिन हाइवे के दायरे में पड़ने वाली बिजली की लाइनों का शिफ्ट करने में देरी से कार्य तेज गति नहीं पकड़ रहा है। जबकि एनएचएआई ने बिजली विभाग को क्षतिपूर्ति का भुगतान कर दिया है। इसी प्रकार वन विभाग की ओर से कार्य के बीच पड़ने वाले पेड़ों को भी पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। 
गौरतलब है कि रायबरेली से प्रयागराज हाईवे को फोरलेन करने का कार्य तेजी से चल रहा है। एनएचएआई की ओर से  जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार व आलापुर में बाईपास बनाने का कार्य करीब एक साल से कराया जा रहा है। वहीं बीते दिसंबर महीने से शेष हाइवे को फोरलेन। बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जिसने निर्माण कार्य की गति पकड़ ली है। क्योंकि सरकार ने अगले साल प्रयागराज में पड़ने वाले महाकुंभ से पहले अर्थात  इसके कंप्लीट होने के डेडलाइन दिसंबर 2024 तय की है। लेकिन  नेशनल हाईवे के फोरलेन व बाईपास निर्माण के दायरे में पड़ने वाले बिजली के लाईनों के पोल, ट्रांसफार्मर के अलावा व खड़े पेड़ बड़ी बाधा बन रहे हैं। इधर बाईपास व फोरलेन निर्माण में मिट्टी भराई के साथ पुल व पुलियों  व नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है। ऊंचाहार बाइपास में रेल ओवरब्रिज का काम अभी नहीं शुरू हुआ है। जबकि सवैया तिराहा पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। फोरलेन तथा बाईपास में कहीं कहीं तो गिट्टी की भराई के साथ डामरीकरण भी किया जा रहा है। बावजूद बीच में पड़ने वाली बिजली लाइन के पोल व दायरे में आने वाले पेड़ निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। इसी तरह कई जगह रोड के दायरे में आने वाले  मकान भी लोगों ने अभीतक नहीं हटाए हैं। जबकि एनएचएआई ने चिह्नित बाधाओं को हटाने के लिए लोगों को नोटिस दी है। इसके अलावा बिजली विभाग को बिजली लाइन, पोल व ट्रांसफार्मर आदि के हटाने के लिए एनएचएआई ने क्षतिपूर्ति पहले ही दे दिया है। वनविभाग को सड़क सीमा से पेड़ों को हटाने के लिए मुआवजा दिया गया है।  लोगों को जमीन व मकानों के मुआवजे भी एनएचएआई ने भुगतान कर दिया है। इसके बावजूद कई जगह वनविभाग व बिजली विभाग की लापरवाही से खड़े पेड़ व बिजली लाइन तथा खम्भे आदि नहीं हटाए गए हैं। ऊंचाहार में बाइपास व फोरलेन में  सवैया हसन गांव से सवैया तिराहा स्थित तहसील कार्यालय तक बिजली लाइन के खंभों व ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं शिफ्ट किया गया है।जिससे हाईवे फोरलेन निर्माण की गति तेजी नहीं पकड़ रही है। इसमें संबंधित विभागों की लापरवाही सामने आ रही है।