रायबरेली-सरकारी मंसूबो को पलीता लगाते ग्राम प्रधान वा सचिव,,,,?

रायबरेली-सरकारी मंसूबो को पलीता लगाते ग्राम प्रधान वा सचिव,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबराली-सरकारी तंत्र ग्राम पंचायतों को सजाने व संवारने में लगा है तो वहीं ग्राम प्रधान व सचिव सरकारी बजट में खुलेआम सेंध लगाने में जुटे हैं।
ताजा मामला ऊंचाहार विकास खंड की  सांवापुर नेवादा से प्रकाश में आया है जहां ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी बजट में बंदर बाट का ऐसा खेल खेला है जिसे पढ़कर आप दंग रह जायेंगे ।
जी हां ग्राम पंचायत में बीते एक वर्ष में केवल पेयजल व्यवस्था यानी हैंडपंप मरम्मत व रीबोर के नाम पर लगभग सवा छः लाख के भारी भरकम बजट का वारा न्यारा किया गया है यही नहीं अन्य विकास कार्यों में अपूर्ण कार्यों का भी भुगतान करवा लिया गया है ।
ऐसे तमाम जांच के बिंदु हैं जिनपर अगर जांच हो जाए तो बड़ा घोटाला खुल सकता है ।
देखने वाली बात ये होगी की खबर प्रकाशन के बाद मामले को लेकर जिला प्रशासन कितना संजीदा होता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा पर यहा ग्राम प्रधान वा ग्राम पंचायत अधिकारी मलाई काट रहे है।