Raibareli-आखिर कौन है जो फर्जी कर्मचारियों पर है मेहरबान

Raibareli-आखिर कौन है जो फर्जी कर्मचारियों पर है मेहरबान
Raibareli-आखिर कौन है जो फर्जी कर्मचारियों पर है मेहरबान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-डलमऊ तहसील में इन दिनो फर्जी कर्मचारियों का बोलबाला है जी हाँ आपको बता दे कि डलमऊ तहसील में    अधिकारियों की मेहरबानी से फर्जी कर्मचारी डलमऊ तहसील में कार्य करते है हर विभाग में आपको पहले उन फर्जी कर्मचारी कार्य करते है लेकिन डलमऊ एसडीएम उन कर्मचारियों पर मेहरबान है हर विभाग में पहले आपको उन कर्मचारियों से मिलना पड़ेगा जिनका तहसील से दूर दूर तक कोई वास्ता नही है लेकिन तहसील में कर्मचारियों का बोल बाला है लेकिन एक कहावत डलमऊ तहसील में पूरी तरह चरितार्थ कर रही है जब सांइया भय कोतवाल तो डर काहे का इन फर्जी कर्मचारी का हर विभाग में बोल बाला है आखिर क्यों डलमऊ एसडीएम इन पर मेहरबान है क्यों ऐसे कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नही करते है सूत्रो की माने तो ये फर्जी कर्मचारी सरकारी दस्तावेजो से खिलवाड़ करते है लेकिन इन पर एसडीएम साहब मेहरबान है इन कर्मचारियों पर तहसील परिसर में बोल बाला है तहसील परिसर में ये कमाऊ पूत बने हुए है अधिकारियो के लिए लेकिन डलमऊ एसडीएम इन कर्मचारियों पर मेहरबान है हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या ऐसे कर्मचारियों पर डलमऊ एसडीएम कोई कार्यवाही करते है या नही यह तो आने वाला समय ही बतायगे