रायबरेली-मासूम ने पी लिया डीजल , हालत गंभीर

रायबरेली-मासूम ने पी लिया डीजल , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे ने घर में रखा  डीजल पी लिया । जिससे उसकी हालत खराब हो गई । परिजनों ने मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया हैं।
        क्षेत्र के गांव नारायन पुर मजरे सलीमपुर भैरों निवासी विनीत तिवारी का डेढ़ साल का बेटा सौरभ घर में खेल रहा था । परिजन अपने अपने काम में व्यस्त थे । घर के एक कमरे में पंपिंग सेट के लिए डीजल रखा हुआ था । खेलते खेलते मासूम घर के कमरे में पहुंचा और उसने डीजल पी लिया । उसके बाद उसे उल्टियां होने लगी । उसकी आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए । तत्काल मासूम को सीएचसी ऊंचाहार लाया गया । जहां उसका इलाज किया जा रहा है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि मासूम द्वारा डीजल पीने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है । उसका इलाज चल रहा है ।