रायबरेली-चौथे दिन चालू की गई एनटीपीसी की बंद यूनिट , बढ़ा उत्पादन,,,,

रायबरेली-चौथे दिन चालू की गई एनटीपीसी की बंद यूनिट , बढ़ा उत्पादन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - तकनीकी खराबी के कारण बीते रविवार को बंद की गई एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 2 को चालू कर दिया गया है । बुधवार सुबह चालू की गई इस यूनिट को पूरे भार पर लाने का प्रयास जारी है , जिससे एनटीपीसी में विद्युत उत्पादन बढ़ गया है ।
   ज्ञात हो कि एनटीपीसी की यूनिट संख्या दो के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव के कारण रविवार की रात करीब 11 बजे बंद कर दिया गया था । इसमें रात दिन मरम्मत का काम किया गया । उसके बाद बुधवार की सुबह इस यूनिट को चालू कर दिया गया । प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत अभी यूनिट को ऑयल गन पर चलाया जा रहा है । पूरे भार पर आने के बाद इसे कोयले पर चलाया जायेगा । 
    इसी के साथ इस समय एनटीपीसी की सभी यूनिटों में उत्पादन हो रहा है । ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट के सापेक्ष बुधवार को 1100 मेगावाट का उत्पादन हो रहा था । यूनिट संख्या दो के पूरे भार पर आने के बाद उत्पादन बढ़ जाएगा ।