मतदान के प्रति किया जागरूक

मतदान के प्रति किया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सीतापुर - आगामी 13 मई को मतदान के महापर्व पर सीतापुर के जेल रोड स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय परिसर में  तत्सत सेवा संस्थान के द्वारा बीते दिन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य     आम जन मानस को मतदान के लिए जागरूक करना था। बृजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ,प्रबंधक सरस्वती संगीत महाविद्यालय, गोपाल टंडन समाज सेवी , शिव गोपाल , गुरु जी रंजीत दास, मंत्री दुर्गा पूजा समिति, शशि कला मिश्र आदि उपस्थित रहे । कवि सम्मेलन में बदायू, अम्बेडकर नगर ,लखनऊ ,सीतापुर  के सुप्रसिद्ध कवि विजय पांडेय, प्रखर, सूरज शोर्य ,नवीन वर्मा ,मो केफी ने अपनी कविता शायरी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर  करने की अपील की , साथ ही जनपद के गायकों ने भी अपने गीतों से जनता को अपने मतों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । इस आयोजन पर तत्सत  संस्थान के मुखिया अभय श्रीवस्तव ने सभी आम जनता से मतदान करने की अपील की । संस्था संरक्षक विशंभर दयाल तिवारी गुरू और दिनेश मिश्र ने सभी को मतदान करने की  शपथ दिलाई । कवि सम्मेलन की संयोजक अलीशा मेराज व उनकी माता मुख्य अतिथि के रूप में रहीं । सभी कवियों को मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।