रायबरेली-दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालकर किया प्रताड़ित,,,,

रायबरेली-दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालकर किया प्रताड़ित,,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकालकर उसका सारा सामान भी घर से बाहर फेंक दिया है । साथ ही उसके शौहर पर उसे तलाक देने का दबाव भी बना रहे हैं । पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे किसुनी मजरे अरखा का है । यहां की रहने वाली सोफिया बानो का कहना है कि उसका निकाह चांद बाबू के साथ करीब तीन साल पहले हुआ था । तभी से उसके ससुराल वाले उससे दहेज में भारी रकम और समान मांग रहे है । इसके लिए उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है । शनिवार की दोपहर दहेज की मांग को लेकर उसके ससुर सास आदि लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू किया । उनसे बचने के लिए वह भागकर घर के पड़ोस में स्थित बाग में चली गई । उसके बाद ससुराल वालों ने उसका सारा रोजमर्रा का सामान घर से निकालकर बाहर फेंक दिया और उसके शौहर से कहा कि इसको अभी तलाक दे दो । यही नहीं बाग में भी पहुंचकर विवाहिता के ससुर ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की है । ससुराल वालों के चंगुल से बचकर विवाहिता किसी प्रकार कोतवाली पहुंची और मामले की तहरीर दी है ।