साले को छुड़ाने थाने पहुंचा जीजा, दोनों को इंस्पेक्टर ने जमकर पीटा. 70 हजार देकर छूटे, SP ने दिए जांच के आदेश

साले को छुड़ाने थाने पहुंचा जीजा, दोनों को इंस्पेक्टर ने जमकर पीटा. 70 हजार देकर छूटे, SP ने दिए जांच के आदेश

-:विज्ञापन:-

मुजफ्फपुर में थाने में जीजा साले की बेरहमी से पिटाई कर दी. जीजा साले को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचा था. इस दौरान थानेदार की पीड़ित से बहस हो गई. गुस्से से लाल थानेदार ने साले के साथ ही जीजा की भी जमकर पिटाई कर दी.

वहीं पीड़ितों ने थानेदार पर 70 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि थानेदार ने एक लाख रुपए मांगे थे, 30 हजार नहीं देने पर बाइक जब्त करने का आरोप लगाया है.

मुजफ्फरपुर में जीजा साले की थाने पर थानेदार ने जमकर पिटाई की. युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन वर्दी के नशे चूर थानेदार ने एक नहीं सुनी. पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ गया. पूरे शरीर पर डंडे के निशान बने हुए हैं. युवक थानेदार को बोला मैं हार्ट का मरीज हूं, मत मारिये, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.

पुलिस पर 70 हजार रुपए लेने का लगा आरोप

पानापुर करियात थाना के थानेदार राजबल्लव यादव पर सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवार गोविंद निवासी रोशन प्रताप सिंह और उसके साले अमन कुमार की थाने में बांधकर बेहरमी से पिटाई की. पीड़ितों ने पुलिस पर 70 हजार रुपया लेने के बाद छोड़ने का आरोप लगा है. दोनों को छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की गई थी 30 हजार नहीं देने पर उसकी बाइक जब्त कर ली गई है.

रोशन और उसकी मां ने एसएसपी सुशील कुमार से मामले की शिकायत की है. पिटाई से रोशन सिंह की कमर समेत अन्य जगहों पर गहरे जख्म के निशान है. रोशन का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले में पीडत की मां एसएसपी कार्यलय पहचकर न्याय की गुहार लगाई है. जांच कर थानेदार पर कार्रवाई की मांग की है.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

सिटी एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है. पीड़ित की मां ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल से बताया कि रोशन के मोबाइल से सीएसपी संचालक के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए. इसके बाद सीएसपी संचालक से 50 हजार रोशन की मां वीना सिंह के जरिए थाना मंगवाया गया, फिर वहां से रोशन को भेज कर बीस हजार एटीएम से निकलवाया गया.