रायबरेली-निपुण लक्ष्य की योजना पर शिक्षक अतीश कुमार के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी,,,,

रायबरेली-निपुण लक्ष्य की योजना पर शिक्षक अतीश कुमार के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पू मा वि खोजनपुर में शिक्षक संकुल की सितम्बर माह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यालय कार्ययोजना, खेलकूद प्रतियोगिता,आधार विहीन छात्रों के आधार नामांकन,DBT कार्य और DGSE के आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन व आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण करने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह द्वारा दिए गए।बैठक में ए आर पी शैलेंद्र पांडे अरविंद मिश्र, शिक्षक संकुल सत्येश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, अतीश कुमार और अन्य विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।