रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भाजपा के लिए जुटाया समर्थन,,,,

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भाजपा के लिए जुटाया समर्थन,,,,

-:विज्ञापन:-




       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवार के लिए जमकर पसीना बहाया । उन्होंने भाजपा के लिए घर घर जाकर पूरे नगर में वोट मांगा और केंद्र में एक बार फिर भाजपा सरकार के लिए लोगों से समर्थन मांगा ।
     निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर के महादेवन , अलीगंज , फड़, सूरजमल कालोनी , बस स्टेशन , रेलवे स्टेशन , रेलवे कालोनी आदि का समर्थकों के साथ भ्रमण किया । उन्होंने भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । कृष्ण चंद्र जायसवाल ने कहा कि निकाय के बहुमुखी विकास के लिए जरूरी है कि जिले में भाजपा का सांसद हो। केंद्र के मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के डबल इंजन में रायबरेली से सांसद जिताकर तीसरा इंजन भी लगाया जाना चाहिए । जिससे पूरे जिले में विकास के ट्रेन की रफ्तार और तेजी पकड़ सके । उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार ने एमएलसी के रूप में पूरे जिले की दो दशक से सेवा की है , अब समय आया है कि जिले की जनता अपने बीच के नेता को उनकी सेवा का प्रतिफल दे । आपके एक वोट से जिले की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है । इसलिए सभी एकजुट होकर भाजपा को जिताने के लिए खड़े हो जाए। उनके साथ प्रमुख रूप से विनीत कौशल,सोनू गुप्ता,अमरनाथ पासी,दिलीप मौर्या,सूरज मौर्या,विपिन जायसवाल, राजू चौरसिया,विनोद आदि शामिल रहे ।