रायबरेली-ऑटो गैराज में लगी आग , लाखों की क्षति

रायबरेली-ऑटो गैराज में लगी आग , लाखों की क्षति

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - शनिवार की रात क्षेत्र के बहेरवा चौराहा स्थित एक ऑटो गैराज में आग लग गई । जिसमें कुछ बाइकें भी जल गई है । इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है ।
       क्षेत्र के बहेरवा चौराहा के पास अनुज कुमार की ऑटो गैराज की दुकान है । शनिवार की शाम वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था । रात में अचानक दुकान में आग लग गई । दुकान के अंदर से जब धुआं की धुंध बाहर निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई । उसके बाद दुकानदार को आग की सूचना दी गई । सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचा और उसने दुकान खोली तो अंदर तेज आग लगी हुई थी । उसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया । तब दुकान दुकान में रखी तीन बाईकें जल चुकी थी।  इस अग्निकांड में करीब ढाई लाख रुपए की क्षति हुई है ।