रायबरेली-दस दिन से लापता बीमार जवान बेटी की तलाश में भटक रहा गरीब बाप

रायबरेली-दस दिन से लापता बीमार जवान बेटी की तलाश में भटक रहा गरीब बाप

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


- जांच तक की जहमत नहीं उठा रही पुलिस

ऊंचाहार-रायबरेली -एक गरीब की बीमार जवान बेटी दस दिन से लापता है । वह घर से दवा लेने गई थी । बेटी की तलाश में बाप दर दर भटक रहा है । पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही है । सूचना के बावजूद पुलिस ने जांच की जहमत भी नहीं उठाई है ।
      गरीब के लिए जवान बेटी बड़ा बोझ होती है । इस कहावत का मर्म क्षेत्र के रामसांडा गांव निवासी मुन्नालाल से बेहतर आज कोई नहीं समझ सकता है । उसकी बीमार जवान बेटी दस दिन पूर्व घर से अस्पताल दवा लेने के लिए निकली थी , फिर लौटकर नहीं आई । बेटी की तलाश में पूरा परिवार इधर उधर भटक रहा है । उसने पुलिस को मामले की सूचना दी , किंतु गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है । कोतवाली में इसकी जांच की जिम्जेदारी हल्का इंचार्ज दरोगा को दी , किंतु आज तक उन्होंने जांच नहीं की । शायद किसी बड़े घर की बेटी गायब होती तो आज पूरा पुलिस महकमा रात दिन एक कर देता , लेकिन गरीब की बेटी है , इसलिए पुलिस के लिए उसे तलाशना जरूरी नहीं है । उधर बेटी के लिए पूरा परिवार परेशान है।  बेचारा लाचार बाप दर दर भटक रहा है , उसकी सुनने वाला कोई नहीं ।