रायबरेली-चुनाव के दौरान शातिर अपराधी का तांडव,,,,

रायबरेली-चुनाव के दौरान शातिर अपराधी का तांडव,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी




- सरेराह सिर में पिस्टल लगाकर इंटर के छात्र को पीटा 

ऊंचाहार-रायबरेली - चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान शातिर अपराधी न सिर्फ शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए है अपितु सरेआम तांडव कर रहे है । कई संगीन अपराधों में नामजद होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है । जिससे अपराधियों के इस कदर हौसले बुलंद है कि कालेज से घर जा रहे एक इंटर मिडियेट के छात्र के सिर पर  सड़क के बीचों बीच पिस्टल लगाकर जमकर पीटा । 
     मामला ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर स्थित सवैया धनी रेलवे क्रासिंग का है । क्षेत्र के गांव रामसांडा गांव निवासी अभिषेक मौर्य डा . भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज में इंटर मीडिएट का छात्र है । मंगलवार की दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रहा था । तभी रेलवे फाटक के पास तीन युवकों ने उसे रोक लिया । जिसमें सवैया राजे गांव निवासी अमन सिंह ने उसके सिर पर पिस्टल लगा दी , और अपने दो साथियों के साथ उसे जमकर पीटा। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे छात्र ने मामले की तहरीर दी है । 
   ज्ञात हो कि अमन सिंह पर जेनलेवा हमला जैसे कई संगीन अपराधों के मामले कोतवाली में दर्ज है । इसने एसजेएस स्कूल के सामने भी छात्रों पर बमबारी की थी । इतने संगीन अपराध दर्ज होने के बावजूद चुनाव के समय शातिर अपराधी का खुलेआम तांडव पुलिस के इकबाल को चुनौती है । किंतु पुलिस इस अपराधी के सामने असहाय नजर आ रही है ।