रायबरेली-माता पिता के हौसलों ने दिए पंख से जया ने नाप दिया आसमान,,

रायबरेली-माता पिता के हौसलों ने दिए पंख से जया ने नाप दिया आसमान,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी की हाई स्कूल की छात्रा जया शुक्ला ने प्रदेश स्तर पर अपनी सफलता का झंडा फहराया है । शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में 600 में से 584 अंक हासिल करके प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान बनाया है ।
     मूल रूप से गदा गंज थाना क्षेत्र के धूता गांव निवासी कृष्ण कुमार शुक्ल की सुपुत्री जया ने पढ़ाई अभावग्रस्त माहौल में की है । गंगा का कटरी क्षेत्र होने के कारण गांव में सुविधाओं का अभाव है । परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है । ऐसे में माता पिता का बेटी पर भरोसा ने जया को आगे बढ़कर बेहतर करने की प्रेरणा मिली । जया बताती हैं कि माता पिता हमेशा पढ़ने के लिए हौसला बढ़ाते थे । उसी हौसले ने उसे ताकत दी और उसने अपनी मेहनत के बल पर आसमान की बुलंदी को स्पर्श किया है । जया आगे भी इसी तरह मेहनत करके प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है । उनका सपना है कि वह परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करें ।