तहसीलदार नें अवैध खनन करते पकड़े गए गंगा एक्सप्रेस वे के तीन डंफर , मचा हडकंप

तहसीलदार नें अवैध खनन करते पकड़े गए गंगा एक्सप्रेस वे के तीन डंफर , मचा हडकंप

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


- पोकलैंड लेकर भाग गया चालक, राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई 

ऊंचाहार - रायबरेली-गांव गांव अवैध रूप मिट्टी का खनन कर रहे निर्माणाधीन  गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों के विरुद्ध अंततः प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी है । राजस्व टीम ने बुधवार की देर शाम छापा मारा तो मौके पर अवैध खनन में लगे  तीन डंफर पकड़े गए है । जिन्हे सीज कर दिया गया है । जबकि मौके से पोकलैंड लेकर चालक भाग गया है ।
      विगत कई माह से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में तबाही मचाए हुए थे । रात में चुपचाप गैर कानूनी तरह से मिट्टी खनन करके कुएं बना दिए जा रहे थे । मामले में राजस्व विभाग के लोग भी मिले हुए थे , इस कारण से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी । ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत और विरोध के बाद अंततः प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी है । ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार की रात राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में छापा मारा । जहां पर गाटा संख्या 2369 में अवैध रूप से खनन किया जा रहा था । जिसकी मिट्टी गंगा एक्सप्रेस वे में डाली जा रही थी । टीम ने मौके से तीन डंफर को पकड़ा है , जिसमे से एक डंफर बिना नंबर का था । इस कार्रवाई के दौरान खोदाई का काम कर रहा पोकलैंड को चालक लेकर मौके से भाग गया है । जबकि पकड़े गए तीनों डंफर को कोतवाली में सीज कर दिया गया है ।