रायबरेली-प्यार में रोड़ा बने परिजन झुके , कोतवाली में हुई शादी,,,,

रायबरेली-प्यार में रोड़ा बने परिजन झुके , कोतवाली में हुई शादी,,,,

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एक प्रेमी युगल के प्रेम में रोड़ा बने परिवारजनो आखिरकार उनके प्रेम के आगे झुकना पड़ा। अंततः दोनों ने मन्दिर में भगवान को साक्षी मानके शादी रचा लिया। दोनों प्रेमी ने बड़ों का आशिर्वाद लेकर दांपत्य जीवन शुरुवात की।
          मामला कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल का है। गांव निवासी रमेश 23 वर्ष का खंधारीपुर निवासिनी सजातीय युवती बिटाना 24 वर्ष से करीब एक वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे और सदा के लिए एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। दोनों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो दोनों परिवार ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में गहमी गहमा हुई। दोनों प्रेमी युगल ने परिवार से बगावत करली और बस दोनों सात फेरे लेकर शादी बंधन में बंधने की जिद पर अड़ गए।
गांव के सभ्रांत लोगों के समझाने के बाद परिवार जन राजी हो गए। शुक्रवार की दोपहर कोतवाली स्थित मां काली माता के मन्दिर में दोनों प्रेमी युगल ने एक दूसरे को परिवारिजन के सामने  वरमाला पहनाया प्रेमी ने प्रेमिका की मांग सिन्दूर भर दिया। भगवान को साक्षी मानकर दोनों सात जन्मों तक साथ रहने के लिए वचनबध्य हो गए। परिवारिजनो भी एक दूसरे को मिठाई खिलाई और हंसी खुशी बिदा करके दुल्हन को घर ले गए।