रायबरेली- सालों करता रहा दुष्कर्म , अब शादी से किया इंकार,पीड़िता पहुंची एसपी की चौखट,,,

रायबरेली- सालों करता रहा दुष्कर्म , अब शादी से किया इंकार,पीड़िता पहुंची एसपी की चौखट,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली - युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी का वादा किया , फिर उसके साथ दुष्कर्म । सालों तक दुष्कर्म का सिलसिला चलता रहा । युवती शादी के झांसे में आकर सबकुछ सहती रही । जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया तब युवती के साथ हुए धोखे का उसे एहसास हुआ । पीड़िता ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पनवारी मजरे दौलतपुर का है । यहां की रहने वाली युवती का कहना है कि सालों पहले उसकी मुलाकात पूरे ठकुराइन मजरे धूता निवासी युवक से हुई थी । युवक ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया फिर उससे शादी का वादा किया । उसके बाद युवक ने उसके साथ संबंध बनाना चाहा तो युवती ने इंकार किया । किंतु युवक ने शादी की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाया । यह सिलसिला सालों तक चलता रहा । इस बीच युवक युवती को अपने घर भी ले गया और परिजनों से उसे मिलवाकर शादी की बात की थी । अब युवक और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया । उसके बाद युवती खुद को ठगा सा महसूस कर रही है । युवती का कहना है कि उसके युवक के साथ संबंधों की जानकारी पूरे समाज को हो गई है , ऐसी दशा में उसके पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है । पीड़िता ने मामले की तहरीर स्थानीय कोतवाली में दी थी , किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । उसके बाद पीड़िता एसपी के पास पहुंची और आप बीती बताई है । पीड़िता ने मामले में दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है ।