रायबरेली-भाई की मौत की सूचना पर आए भाई की बाइक चोरी

रायबरेली-भाई की मौत की सूचना पर आए भाई की बाइक चोरी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-हादसे में भाई की मौत की सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे मृतक के भाई की बाइक चोरी हो गई है । जानकारी होने पर पूरे सीएचसी में हड़कंप मच गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई है ।
          क्षेत्र के गांव हरिहरपुर गांव में मौरंग उतारने आए ट्रक हादसे में प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज के गांव शेखू का पुरवा निवासी मजदूर सुनील कुमार की मौत हो गई थी । इस हादसे की सूचना पाकर मृतक के भाई सुभाष  ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे थे । उन्होंने अपनी बाइक सीएचसी परिसर में खड़ी की और अंदर चले गए । काफी समय बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी । बाइक चोरी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।