रायबरेली-ट्रेन से कटकट युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली-ट्रेन से कटकट युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

 रायबरेली ऊंचाहार रेलखंड पर हुआ हादसा 

ऊंचाहार -रायबरेली-शनिवार की शाम एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है । उसकी पहचान नहीं हो पाई है ।
    यह हादसा शनिवार की शाम रायबरेली ऊंचाहार रेलखंड पर क्षेत्र के सवैया धनी रेलवे क्रासिंग से करीब सौ मीटर आगे हुआ है । प्रयागराज से लखनऊ जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति कट गया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई , किंतु उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक पर किसी की निगाह नहीं पड़ी , इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह किधर से कैसे आया था । मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।