Raibareli-अचानक पहुंचे आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण , मचा हड़कम्प

Raibareli-अचानक पहुंचे आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण , मचा हड़कम्प

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो -7007782057
   9838 392 747


रायबरेली-बछरावां-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ मंडल के आयुक्त रणविजय यादव अचानक मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय चुरुवा निरीक्षण करने पहुंचे । आयुक्त के वाहन को देखकर शिक्षण कार्य में लगे शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया । मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ माधुरी पाल से मतदाताओं की संख्या व बूथों की संख्या के बारे में जानकारी ली । जिस पर उन्होंने मतदाताओं की संख्या 1314 बताई है । उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ फैसिलिटी के बारे में जानकारी ली है । बूथों का निरीक्षण किया । पेयजल व सुरक्षा की भी जानकारी प्राप्त की । तेज तपिस को देखते हुए उन्होंने लेखपाल राजेंद्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान छाया के लिए टेंट , पीने के लिए शीतल पेयजल , दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप जैसी व्यवस्थाओं से मतदान केंद्र को व्यवस्थित किया जाए जिससे धूप के चलते मतदाता मतदान केंद्र से दूरी न बनाएं । विद्यालय प्रांगण में पेड़ों की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा को प्रांगण हरियाली के लिए पेड़ लगवाने की नसीहत दी । चुरुवा के बाद उन्होंने नीमटीकर , सरौरा , बछरावां कस्बा सहित क्षेत्र के अन्य मतदान केदो का निरीक्षण किया है।