बालिग हूं मैंने प्रेमी संग कर ली है शादी,भेजा मैरीज सर्टिफिकेट

बालिग हूं मैंने प्रेमी संग कर ली है शादी,भेजा मैरीज सर्टिफिकेट

-:विज्ञापन:-

स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकली छात्रा लापता हो गई। तलाश करने के बाद भी स्वजन को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मुरादाबाद निवासी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करा दी।

परंतु अब छात्रा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र व शादी का प्रमाण पत्र भेजा है। कहा है कि वह बालिग है तथा उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी कर ली है।

यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला का है। यहां पर मोबाइल कारोबारी का परिवार रहता है। उनकी बेटी नगर के एक कालेज में एमएससी की छात्रा है। उसका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से मुरादाबाद के थाना कटघर के पीतल नगरी निवासी शिवम अग्रवाल से चल रहा था। हालांकि इसकी भनक स्वजन को भी नहीं थी।

15 अप्रैल को छात्रा स्वजन से कालेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी। उसने बताया था कि कालेज में प्रयोगात्मक परीक्षा है। परंतु वह शाम को घर वापस नहीं लौटी। इतना ही नहीं मोबाइल भी बंद हो गया था। लिहाजा स्वजन परेशान हो गए तथा बेटी को तलाश करना शुरू कर दिया। बेटी के न मिलने पर उन्हें इस दौरान प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई। जिस पर स्वजन ने प्रेमी शिवम अग्रवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी।

अब छात्रा ने आइजीआरएस पर अमरोहा पुलिस के नाम प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही उसने कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है। छात्रा ने कहा है कि वह बालिग है तथा अपनी इच्छा से प्रेमी से शादी कर ली है। दोनों साथ रह रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन के होश उड़ गए।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर शिवम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परंतु छात्रा ने कोर्ट मैरिज के प्रमाण पत्र भी भेजे हैं। छह महीना पहले दोनों शादी कर चुके हैं। मामले की जांच की जा रही है।